Conspiracies since 624 CE that led to India’s Partition | Meenakshi Sharan

The foundation of India’s partition was not laid in 1947 but in 632 CE through the first attack on Sindh to realise ‘Gazwa-E-Hind’. The ‘brotherhood’ myth of India’s two communities before Britishers divided them is still believed by the ‘majority’ community, however, the ‘minority’ community does not, and is extremely clear about its ‘goal’. India’s partition – World’s biggest holocaust and exodus is neither mentioned in our history nor has any memorial.

भारत के विभाजन और पाकिस्तान की नीव, 1947 में नहीं, बल्कि 632 में गजवा ए हिंद के सपने को सत्य करने के उद्देश से सिंध पर पहला आक्रमण कर के रखी गयी थी।भारत का विभाजन अंग्रेज़ों की डिवाइड & रूल पॉलिसी के कारण हुआ, जिस से पहले दोनो पक्षों में भाई चारा था, भारत की बहुसंख्यक आबादी इसी भ्रम में जीती है। दूसरे पक्ष को ऐसा कोई भ्रम नहीं, उसका लक्ष स्पष्ट है। 15 अगस्त,1947 को भारतवर्ष के दो टुकड़े कर दिये गए, भारत की आठ लाख बैयालिस हज़ार कि.मी धरती धर्म के नाम पर अलग देश, पाकिस्तान बनने के लिए दे दी गयी!अगस्त 1947 में तीस लाख से अधिक हिंदुओं की निर्मम हत्याएँ हुईं, गाँव के गाँव जला दिए गए,अस्सी लाख से अधिक हिंदओं को भिखारी बना कर वहाँ से निकाला गया, महिलाएं और बच्चियां दरिंदगी का शिकार हुई। विश्व के सबसे बड़े नरसंहार और पलायन को ना इतिहास के पन्नों में कोई स्थान मिला, ना ही मौत के घाट उतार दिए गए हिंदुओं की स्मृति में आज तक कोई स्मारक बना।


About Speaker: –

Leave a Reply