मोहित भारद्वाज एक software engineer हैं I आपका उद्देश्य एक “वैदिक पाठशाला” का निर्माण करना है, जिसका लक्ष्य होगा प्राचीन शिक्षा प्रणाली को पुनः प्रचलित करना I इस कार्य सिद्धि के लिए वे पलवल, हरयाणा में स्थित वैदिक पाठशाला से प्रेरणा लेना चाहतें है  I

मोहित ने शुक्ल यूजर वेद मध्यान्दिना  शाखा  का अध्ययन किया है, और अन्य विभिन्न धार्मिक ग्रंथों के ज्ञाता भी है,विशेषतः “शिक्षा” और “कल्प” वेदांगो के विद्वान है I


मोहित भरद्वाज का संगम व्याख्यान