अम्बरीष फडणवीस एक bio-technologist और व्यवसायी है I  आप ने  मुंबई विश्वविद्यालय से बी. टेक की उपाधि प्राप्त की है I आप ने  कोपेनहेगेन में स्थित Technical university of Denmark से अपनी MS की उपाधि प्राप्त की और अपनी पीएचडी भी वहीँ से प्राप्त की I वर्त्तमान में आप IIT – Bombay से संयुक्त है I

आप की रुचि विभिन्न निरीश्वरवादी हिन्दू आध्यात्मिक दर्शनों में हैं, जैसे कि – संख्या योग और मध्ययुगीन इतिहास I  विशेषतः मराठा इतिहास में I


अम्बरीष फडणवीस का सृजन व्याख्यान