स्वराज्य से साम्राज्य तक : मराठा साम्राज्य के द्वारा ‘हिन्दवी स्वराज्य’ का एकीकरण

वर्ष : १७२० – औरंगजेब से हुये २७ वर्ष लम्बे बहुत ही कठिन युद्ध को जीते कुछ समय बीत चुका है पर शिवाजी महाराज का देश को आतंक से मुक्त कराने का लक्ष्य अभी भी मराठाओं की पहुँच से दूर है । अभी बहुत कुछ करना शेष है । अयोध्या, काशी और मथुरा का मुक्त वायु में श्वास लेना अभी दूर की बात है । क्या शिवाजी के गौरवशाली जीवन के उत्तराधिकारी मराठाओं ने इन चुनौतियों पर विजय किया ? क्या उन्होंने शिवबा के स्वप्न साकार किये ? आइये सुनते हैं इस विषय पर सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में से एक, श्री अंबरीश फडणवीस को जिनकी वाणी में वही उत्साह है जो स्वयं शिवाजी के साथ युद्ध धर्मयुद्ध लड़े हुये किसी मावले में रहा होगा ।


वक्ता के विषय में: –

अम्बरीष फडणवीस एक bio-technologist और व्यवसायी है I आप ने मुंबई विश्वविद्यालय से बी. टेक की उपाधि प्राप्त की है I आप ने कोपेनहेगेन में स्थित Technical university of Denmark से अपनी MS की उपाधि प्राप्त की और अपनी पीएचडी भी वहीँ से प्राप्त की I वर्त्तमान में आप IIT – Bombay से संयुक्त है I आगे…


Leave a Reply