जिज्ञासा आचार्या ने 7 वर्षों तक गुरुकुल शिक्षा के अनुसार रामायण, भगवत गीता, महाभारत, इतिहास, आदि विषयों का ज्ञान प्राप्त किया। पिछले 7 वर्षों से भारत के विविध स्थानों पर सेमिनार ले रहे है जिसमे रसोईघर औषधीया, गृह परिवार शिक्षा, रामायण, भगवत गीता, महाभारत पर 3 से 7 दिनों के सत्र का आयोजन, महिला शक्ति शिविर जीवन संध्या कार्यक्रम कर रहे हैंै। इन्होंने 300 से अधिक गीत व 200 से अधिक लघु कथाएं लिखी हैं।