Mehul Bhai

 

 

 

श्री मेहुलभाई आचार्य जीे ने 11 वर्षों तक गुरुकुलम् शिक्षा पद्धति के अनुसार वाराणसी में वेद, उपनिषद, भगवत गीता, आयुर्वेद, चाणक्य अर्थशास्त्र,योग दर्शन, आदि अनेक विषयों पर गहन अध्ययन किया। वर्तमान में वे संस्कृति आर्य गुरुकुलम्, राजकोट, गुजरात का संपूर्ण कार्य वहन कर रहे हैं व संस्कृति संवर्धन संस्थानम्, गोंडल, गुजरात में मैनेजिंग ट्रस्टी है।

साथ मे व भारत के विभिन्न स्थानों पर गुरुकुल शिक्षा, आयुर्वेद, पंचगव्य, गर्भसंस्कार, माइंड पावर, आदि अनेक विषयों पर व्याख्यान व प्रशिक्षण शिविरो के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं।


मेहुलभाई आचार्य का सृजन व्याख्यान: –


भारतीय गुरुकुल शिक्षा प्रणाली