
फ़ैयाज अहमद फैज़ी पेशे से चिकित्सक हैं व् लेखनी के माध्यम से, वार्ता के माध्यम से अपनी बात उठा रहे हैं, अनुवादक, एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पिछले कई वर्षों से देश के सबसे वंचित समाज पसमांदा के उत्पीड़न एवं अधिकार की बात को लेख, वीडियो वार्तालाप आदि के माध्यम से विभिन्न मंचों से उठा रहें हैं। इनका कहना है कि “हमारा संघर्ष अशराफ के खिलाफ नहीं बल्कि अशराफवादी (इब्लिसवादी ) विचारधारा के विरुद्ध है।