पैगंबरवाद का पूर्व पक्ष — नीरज अत्रि का व्याख्यान

पैगम्बरवादी मज़हबों के आने से पहले विश्व की विभिन्न सभ्यताओं का संक्षिप्त परिचय देने के पश्चात पैगम्बरवादी विचारधाराओं की तुलना भारतीय विचारधाराओं से की जाएगी। तुलनात्मक अध्ययन के मुख्य बिंदु हैं:-

— मानवजाति का विभाजन (मोमिन बनाम काफ़िर).
— समय का विभाजन (जाहिलयत बनाम नूर).
— पुनर्जन्म के प्रति विचार.
— महिलाओं की स्थिति.
— प्रकृति से सम्बन्ध.
— मोक्ष बनाम जन्नत.


वक्ता के विषय में: –

श्री नीरज अत्रि भौतिक विज्ञान के अध्यापक हैं और भारतीय इतिहास अनुसंधान एवं तुलनात्मक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष हैं।

Leave a Reply