यह व्याख्यान सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्वातंत्र्यवीर सावरकर साहित्य सम्मेलन में संगम टॉक्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।
वक्ता :-
श्री हितेश शंकर पांचजन्य साप्ताहिकी के संपादक हैं। 1948 ई. से लगातार प्रकाशित हो रही यह हिंदी पत्रिका राष्ट्रीय विचार को आकार देने वाली, सबसे पुरानी साप्ताहिक पत्रिका है।